रायपुर, सितम्बर 14 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 1 नवंबर से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने जा रही है। राज्य सरकार के निर्देश पर इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए डीजीपी अरुणदेव गौतम ने आदेश जारी करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जाकर पूरे सिस्टम का अध्ययन करेगी और इसके आधार पर छत्तीसगढ़ के लिए ड्राफ्ट तैयार कर गृह विभाग को सौंपेगी। नई प्रणाली दिल्ली, मुंबई, भोपाल और इंदौर की तर्ज पर लागू होगी। इसके बाद राजधानी की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सीधे पुलिस कमिश्नर के पास होगी, जबकि कलेक्टर मुख्य रूप से राजस्व संबंधी कार्यों तक सीमित रह जाएंगे। ग्रामीण इलाकों की पुलिसिंग के लिए अलग से एसपी ग्रामीण की...