रायपुर, सितम्बर 14 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित 'न्यूड पार्टी' और 'स्ट्रेंजर हाउस पार्टी' के पोस्टर ने सनसनी फैला दी है। इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए आपत्तिजनक विज्ञापन वाले इस पोस्टर में 21 सितंबर को होने वाली स्ट्रेंजर हाउस पार्टी और न्यूड पार्टी में शामिल होकर शराब और अश्लील गतिविधियों के खुले आमंत्रण का दावा किया गया है। इसमें सिर्फ कपल्स और लड़कियों को ही आने का इन्विटेशन दिया गया है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह पोस्टर सामने आया कांग्रेस ने इसको लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए इसका कड़ा विरोध जताया। कांग्रेस ने पुलिस को ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांगी की है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने कड़ी कार्रवाई का का आश्वासन दिया है। पुलिस ने ...