रायपुर, सितम्बर 3 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। सात मंजिला एक कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद 40 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इमारत से 40 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि वीआईपी चौक इलाके में बेबीलोन टॉवर के एक हिस्से में रात करीब साढ़े आठ बजे आग लग गई। इमारत की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं। देखते ही देखते आग की लपटें अन्य मंजिलों तक फैल गईं। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया। 4...