देहरादून, नवम्बर 13 -- देहरादून। रायपुर में ओली खाला संकरी रोड पर डीजल खत्म होने से बस बीच रोड पर खड़ी हो गई। इससे सुबह आठ बजे ही डेढ़ घंटे तक मौके पर लंबा जाम लग गया। सुबह स्कूल जाने वाले लोगों के साथ नौ बजे दफ्तर जाने के लिए निकले लोगों ने भी परेशानी झेली। घटना सुबह करीब आठ बजे की है। देव भूमि विवि की बस गुरुवार सुबह करीब आठ बजे छह नंबर पुलिया-रायपुर रोड से ओली खाला रोड होते हुए आयुध निर्माणी की तरफ आ रही थी। इस दौरान बस का डीजल खत्म हुआ। बस संकरे सिंगल लेन मार्ग पर बस खड़ी हो गई। सुबह इस दौरान परिजन बच्चों को स्कूल छोड़ने निकलते हैं और स्कूल वैन भी संचालित होती हैं। बस बंद होने से यह फंस गए। मार्ग पर बस के पीछे लंबा जाम चल गया। संकरी रोड पर चौपहिया वाहन चालकों को पीछे मोड़ने में भी परेशानी हुई। कई परिजन बच्चों को देरी से स्कूल लेकर पहु...