बदायूं, सितम्बर 25 -- मूसाझाग। क्षेत्र में कई महीने बाद फिर से तेंदुआ ने दस्तक दे दी है, जिसको लेकर ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुआ को पकड़वाये जाने की मांग की है। गन्ना क्षेत्र होने की वजह से यहां आए दिन तेंदुआ देखे जाने की चर्चाएं रहती हैं। बुधवार की शाम रायपुर में तेंदुआ देखा गया है। शाम के समय गांव रायपुर के मुन्ना लाल के दामाद किशोर कुमार गांव से आधा किमी की दूरी पर राजेंद्र पटेल के फार्म हाउस पर किसी काम से गये थे, जिनके लौटने के दौरान गांव के समीप ही पुलिया के पास तेंदुआ अचानक से आकर खड़ा हो गया। जिसे देखकर वह घबरा गये और बाइक छोड़कर गांव की ओर दौड़ पड़े। गांव पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों को तेंदुआ के बारे में बताया। इसके बाद तमाम लोग टॉर्च एवं लाठी डंडे हाथ मे लेकर पुलिया के पास पहुंच गये, वहां तेंदु...