देहरादून, नवम्बर 25 -- देहरादून। मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने मंगलवार को रायपुर रोड स्थित निर्माणाधीन फूड पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था को तय समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण अनुभाग की अधिशासी अभियंता रचना पायल और अन्य अधिकारियों को निरंतर समस्त प्रस्तावित विकास कार्यों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...