पीलीभीत, जून 7 -- बीसलपुर। गांव रायपुर में ग्रामीण के घर में घुसकर चार लोगों ने लाठी का धारदार हथियारों से हमला कर पिता पुत्र को घायल कर दिया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी चुन्नीलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह अपने घर पर परिवार के साथ था। आरोप है कि तभी गांव के चार लोग लाठी लेकर व धारदार हथियार उसके घर में घुस आए और उसके परिवार व पुत्र विशाल को जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसके बेटे के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजेश, जगतपाल, हरनंदन रतन पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...