सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- नानपुर। थाना क्षेत्र के रायपुर में अज्ञात चोरों ने बंद एक घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला काटकर चार लाख रुपये मूल्य के संपति की चोरी कर ली। चोरी का पता तब चला जब गृहस्वामी घर पहुंचा। घर पहुंचने पर कटा ताला देखकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थानेदार रुपेश कुमार ने मामले की छानबीन की। इसके बाद गृहस्वामी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गृहस्वामी प्रभाकर चौधरी के पुत्र सचिन कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वे लोग पूरे परिवार घर से बाहर रहते हैं। अज्ञात चोरों ने ताला काटकर घर में घुसा। घर में रखे आभूषण, बर्तन, कपड़ा और अन्य सामान चोरी कर ली। चोरी के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...