रायपुर, जनवरी 4 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस के मौके पर की गई सजावट में तोड़फोड़ करने वाले बजरंग दल के छह कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को जमानत मिल गई। जिसके बाद उनके बाहर आने पर ना केवल उन्हें फूल-मालाएं पहनाई गईं, बल्कि ढोल-नगाड़े बजाते हुए और उनकी आरती उतारते हुए उनका जोरदार स्वागत भी किया गया। इतना ही नहीं आरोपियों को कंधे पर बैठाकर उनका जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान इन आरोपियों व उनके समर्थकों ने'ईसाई मिशनरी मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए। मीडिया हाउस बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस मुद्दे पर बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा ने बताया कि कहा कि हमारे कार्यकर्ता धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए जेल गए थे और हमें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के अलावा कई सोशल एक्टिविस्ट लोगों ने इस...