लखीमपुरखीरी, जून 28 -- नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर बुजुर्ग में चोरों ने एक ही रात पांच घरों से नगदी समेत कई 14 लाख के जेवरात उड़ा दिए। एक ही रात पांच घरों में हुई चोरी की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। गुरुवार की रात चोरों ने गांव रायपुर बुजुर्ग के पांच घरों पर धावा बोल दिया। चोरों ने रमाकांत मौर्य के घर ट्रैक्टर की फ्यूल पाइप काट दी और सारा डीजल जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद वहीं से दीवार पर चढ़ घर में प्रवेश कर 22 हजार रुपये की नगदी,दो लाख के जेवर उठा ले गए। उसके बाद चोरों ने जनार्दन भार्गव के घर से करीब 10 हजार रुपये की नकदी, पौने दो लाख के जेवर, राजेंद्र भार्गव के घर से अलमारी व बक्सों के ताले काटकर 10 हजार रुपये की नगदी और करीब तीन लाख के जेवर उड़ा दिए। चोरों ने फिर रामलोटन के घर से 2000 रुपये की नकदी और करीब पांच लाख के सो...