लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- हजम ब्लाक के रायपुरबुजुर्ग गांव के गोआश्रय स्थल की जांच में अव्यवस्थाएं सामने आई। यहां सीसी कैमरे बंद मिले, चारा मशीन खराब मिली, पांच सोलर लाइट में चार खराब मिलीं। इस पर जिला विकास अधिकारी ने सचिव को हटाकर अपने कार्यालय से सम्बद्ध कर लिया है। जिला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने जारी किए गए आदेश में बताया कि सोशल मीडिया पर रायपुर बुजुर्ग गोआश्रय स्थल का एक वीडियो वायरल हुआ। इसकी शिकायत मिलने पर जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि 17 अगस्त को 220 गोवंश थे, इसमें दो मृत थे। दो बीमार थे। बीमार गोवंश का इलाज कराया गया। बारिश के चलते गोआश्रय स्थल में गोबर फैला मिला। पांच सोलर लाइट में चार खराब मिलीं। सीसी कैमरा बंद मिले और चारा मशीन भी खराब थी। अव्यवस्थाओं को लेकर बीडीओ ने ने सचिव अरिन कुमार को कई बार सुधार के निर...