समस्तीपुर, अगस्त 8 -- सरायरंजन। रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड-15 के एक बच्चे की मौत सर्पदंश से हो गयी। उसकी पहचान कंचन कापर के तीन वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है। परिवार वालों ने बताया की उक्त बच्चा परिवार के साथ गोपालगंज में रह रहा था। पिता वहां खैनी बेचते हैं। सोये अवस्था में ही जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। जब तक उसे इलाज के लिए ले जाया जाता बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्चे के शव आने का परिजन इंतजार कर रहे हैं। रायपुर बुजुर्ग के युवक की जालंधर में हुई मौत सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र की रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 17 निवासी एक मजदूर की पंजाब के जालंधर में मौत हो गई। मजदूर की पहचान रामदेव सहनी के पुत्र तेतर सहनी (26) के रूप हुई है। परिजनों ने बताया की पंजाब के जालंधर में रहकर तेतर सहनी मजदूरी कर...