चक्रधरपुर, जून 24 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल।मंडल और रायपुर रेल मंडल के बीच ब्रिज का आरसीसी स्लैब बदलने और दाधापारा बिलासपुर के बीच परित्यक्त ब्रिज को हटाने के लिए 28 जून को 5 घंटे का ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली लंबी दूरी तय करने गीतांजलि सुपर फास्ट एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेनें री शिड्यूल्ड होकर चलेगी।रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 12833।अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस 28 जून को अहमदाबाद से साढ़े तीन घंटे देर से चलेगी। ट्रेन नम्बर 12859 मुम्बई हावड़ा गीतांजलि सुपर फास्ट एक्सप्रेस 28 जून को मुंबई से साढ़े तीन घंटे और ट्रेन नम्बर 12860 हावड़ा मुम्बई गीतांजलि सुपर फास्ट एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जून को तीन घंटे देर से चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...