पीलीभीत, नवम्बर 18 -- रायपुर बिचपुरी में सड़क हादसा, बाइक सवार मिस्त्री की मौत पीलीभीत। पूरनपुर में सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार मिस्त्री की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने कार को रोककर तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक गांव का ही रहने वाला जुल्फिकार था और ट्रैक्टर मिस्त्री काम करता था। वह सुबह अपनी दुकान बंडा बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए और कार को रोककर उसके शीशे त...