कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- सरसवां ब्लाक के रायपुर में आंगनबाड़ी भवन बनना है। इसकी बाकायदा स्वीकृति हो चुकी है। धनराशि भी जारी हो गई है। इसके बावजूद ग्राम प्रधान मनमाने तरीके से आंगनबाड़ी भवन को घासीपुर बनवाने पर आमादा है। अब वह प्रस्ताव ही बदलवाने की पूरी कोशिश में जुटा है। सरसवां ब्लाक के रायपुर निवासी अमित सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 में रायपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने का प्रस्ताव हुआ। इसको स्वीकृति भी मिल गई। भवन निर्माण के लिए धनराशि भी जारी हुई। आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए आए रुपये को तत्कालीन सचिव मनोज सोनी ने दूसरे कार्यों में खर्च किया। इससे निर्माण कार्य नहीं हो सका। इसके बाद प्रधान ने मनमाने तरीके से आंगनबाड़ी केंद्र का भवन घासीपुर में बनवाने की कवायद शुरू की। निर्माण क...