मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर नंगली में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने खेतों के पास एक विशाल अजगर सांप को देखा। अजगर मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना मिलते ही नेता सचिन चौधरी ने मामले की सूचना रतनपुरी थाने के अलावा वन विभाग को टीम को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहंची। टीम ने घंटो मशक्कत के बाद अजगर को पकड लिया। अजगर निलने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...