सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने रायपुर थाने के प्रभारी और हेड मुहर्रिर को निलंबित कर दिया। उन्होंने रात में अचानक थाने पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्य में लापरवाही और शिथिलता पाए जाने पर यह कार्रवाई की। एसपी अभिषेक वर्मा रविवार की रात रायपुर थाने पहुंचे। थाने पहुंचकर उन्होंने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, आगंतुक रजिस्टर इत्यादि का गहनता से अवलोकन किया तथा साफ-सफाई एवं अनुशासन व्यवस्था की समीक्षा की। एसपी ने निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही और शिथिलता पाए जाने पर थाना प्रभारी रायपुर सूर्यभान राम और हेड मुहर्रिर राजीव कुमार राजभर को प्रशासन आधार पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर क...