संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर छपिया उर्फ ठोका में जन सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। गांव में हर जन सुविधाएं बदहाली का शिकार हैं। सड़क से लेकर नालियां तक टूट जाने का दंश ग्रामीण व राहगीर भुगत रहे हैं। ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव में आबादी से बाहर बना सामुदायिक शौचालय बदहाली का शिकार है। गांव में पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण नहीं हो सका है। जो नालियां हैं वे गंदगी से जाम पड़ी हैं। नालियों की सफाई नहीं की गई। इन सबका खामियाजा ग्रामीणों को जलभराव के रूप में भुगतना पड़ रहा है । रायपुर छपिया उर्फ ठोका गांव के बीच से होकर सड़क गुजरी है। यह सड़क जगह-जगह टूट गई है। सड़क के किनारे गांव का निकला गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। इसी से होकर राहग...