कुशीनगर, जुलाई 7 -- कुशीनगर। कोटवा-घुघली मार्ग स्थित रायपुर चौराहे से बेलवाघाट जाने वाले मार्ग की चौड़ीकरण के लिए खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय के पहल पर शासन द्वारा 9.95 करोड़ रूपये विभाग को प्राप्त हुआ है। इससे इस मुख्य सड़क का कायाकल्प होगा। उसका शुभारंभ रविवार को सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक विवेकानंद पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से किया। दो जनपदों को जोड़ने वाले मार्ग पर 30 गांवों के लोगों का आवागमन होता है। रायपुर खास, रायपुर, भैंसही, बलुअही, देवतहा, बेलवा, सेमरा आदि दर्जनों गांवों के लोगों को मार्ग के चौड़ीकरण से पड़ोसी जनपद महाराजगंज आने-जाने में सुविधा मिलेगी। 60 हजार लोग का आवागमन प्रतिदिन होता है। इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए काफी समय से क्षेत्रीय लोग सांसद व विधायक से मांग कर रहे थे। सांसद व विधायक ने बताया कि सरकार विकास संब...