बिजनौर, जुलाई 1 -- बिजनौर। सुखरो नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड तेज बारिश के कारण बह गई। इससे रायपुर-कोटद्वार मार्ग पर वाहनों का संचालन बंद हो गया। वाहनों को नदी के रास्ते निकालने के लिए ट्रैक्टर लगे हुए हैं। जो एक कार को निकालने के लिए दो सौ रुपये तक ले रहे हैं। नगीना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम लालवाला से आगे कोटद्वार मार्ग पर सूखरो नदी के पुल की एप्रोच रोड लगातार हो रही बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके चलते पुलिस और प्रशासन ने इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन बंद करा दिया। प्रशासन व पुलिस ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया। वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कोटद्वार जाने वाले लोगों के सामने समस्या है क्योंकि नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग भी बाधित है। जाफराबाद के निकट पुलिया पर डाली गई मिट्टी बारिश में बह गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...