लखनऊ, अक्टूबर 9 -- रायपुर रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार के संचालन के विरोध में आंदोलन कर रहे कुलियों के समर्थन में गुरुवार को राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने चारबाग स्टेशन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। मोर्चा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक ज्ञापन भेजकर कुलियों से तत्काल वार्ता करने और उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने बताया कि रायपुर रेल प्रशासन कुलियों की समस्याओं का लोकतांत्रिक हल निकालने के बजाय उन्हें धमका रहा है और दमन की तैयारी कर रहा है, जो कि लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। रेल मंत्रालय को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि निजीकृत बैटरी चालित वाहनों, 'माई कुली ऐप और ट्रॉलियों के कारण कुलियों की आजीविका पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। मांग की गई है कि जिस तरह 200...