कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर देहात। रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब छह बजे अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री में मौजूद गार्ड ने घटना की सूचना मालिक व पुलिस को दी। इसके बाद वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। रायपुर स्थित प्रियांशू इंटर प्राइजेज फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान बनता है। फैक्ट्री परिसर में करीब 25 साल से उन्नाव निवासी भूरा काम कर रहा है। इसके साथ ही वह फैक्ट्री परिसर में ही निवास भी कर रहा है। सोमवार सुबह गार्ड के अलावा रनियां के दो श्रमिक छोटे व रमेश ही फैक्ट्री में मौजूद थे। सुबह करीब 6 बजे प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। धुआं व लपटें उठने पर हुई जानकारी के बाद वहां अफरा-...