बांका, जून 27 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से रायपुरा गांव के प्राचीन काली मंदिर में गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ हो गया। गुरुवार को प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा विधि - विधान पूर्वक हुई। इसके पूर्व पंडित वरूण झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य मुन्ना सिंह को विधिवत कलश स्थापित कराया। बताया कि काली मंदिर में वर्षों से आषाढ मास में विधिवत नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पूजा - पाठ किया जाता है। ग्रामीणों के सहयोग से हर्षोल्लास पूर्वक पूजा अर्चना हो रही है। रायपुरा गांव के अलावा पड़ोसी चटमा, गढ़ी कुरमा सहित अन्य गांवों में भक्ति का माहौल बना हुआ है। दुर्ग सप्तशती पाठ से चहुंओर वातावरण प्रफुल्लित हो गया है। ग्रामीण प्रमोद शंकर झा, रघुवीर सिंह, नवीन कुमार सिंह, विमल झा, मनीष राय, पिंटू राय, सत्यम ...