शाहजहांपुर, जुलाई 6 -- शाहजहांपुर। रायन इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को बीबीएन कार्यशाला का समापन हुआ। छह दिन तक चली इस कार्यशाला में छात्रों को कैमरा ऑपरेशन, शूटिंग, एडिटिंग, स्क्रिप्टिंग, कंटेंट राइटिंग, न्यूज एंकरिंग, एड मेकिंग और वीडियो एडिटिंग की ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण मुंबई से आई टीम ने दिया। समापन समारोह में छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला 30 जून से शुरू हुई थी। समापन समारोह में सहायक उपाध्यक्ष (प्रशासन और कानूनी मानव संसाधन प्रमुख) कृष्ण नंद राय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के तहत पौधे भेंट किए। विद्यालयी परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय प्रार्थना, बाइबिल वाचन और विशेष प्रार्थना से हुई।...