शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रायन इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई, जिसमें एनसीसी कैडिट और बैण्ड ग्रुप के छात्रों द्वारा अतिथियों को उनके सम्मान में विद्यालय गेट पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल द्वारा अतिथियों को हरे-भरे पौधे और छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिग भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश मनोज कुमार सिद्धू, मिस लवी यादव, हरियांवा डीएससीएल के यूनिट हेड प्रदीप त्यागी, डालमिया चीनी मिल के ईडी कुलदीप कुमार सिंह, लोनी चीनी मिल के वाइस प्रेसिडेंट राजा श्रीवास्तव, एवं एचआर सुनीता पांडेय, अजबापुर के अतिरिक्त वाइस प्रेसिडेंट एचआर लीगल एंड एडमिन कृष्ण...