शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रायन इंटरनेशनल स्कूल, शाहजहांपुर में 28 व 29 अगस्त को दो दिवसीय ऑगस्टिन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी राजेश द्विवेदी और जिला खेल अधिकारी एसपी बामनिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य वर्षा अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ। समारोह की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई, जिसमें एनसीसी कैडेट और बैंड के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथियों तथा प्रतियोगी खिलाड़ियों का स्वागत किया। मिस माही पाठक और सानिध्य बियानी ने अतिथियों को सम्मानित किया। पर्यावरण मंत्री मिस आस्था गुप्ता ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में फर्टलाइजंर पब्लिक स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, डॉ. सुदा...