पिथौरागढ़, सितम्बर 7 -- लोहाघाट। रायनगर चौड़ी में पीजी कॉलेज के खेल मैदान में युवाओं ने हिमालय बचाओ अभियान की शपथ ली। इस दौरान गांव में करीब 100 लोगों ने अलग-अलग शपथ ली। सावित्री राय ने लोगों को शपथ दिलाकर कहा कि हिमालय को बचाने के लिए सबसे पहले लोगों ने पर्यावरण में संतुलन बनाए रखना होगा। इसके लिए प्रदूषण को कम करना, पौधे लगाना, पालिथीन हटाना है। इस मौके पर अजय गिरी, सागर, अजय राय, हर्षित राय,शुभम जोशी, भास्कर राय, देवेंद्र राय, आशीष राय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...