नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Ryanair Flight Cancellation EU 261 Compensation 2017: भारत में एक सप्ताह से चल रहे इंडिगो संकट में अब तक एयरलाइन 4500 से ऊपर फ्लाइट कैंसिल कर चुकी है। देश भर में एयरपोर्ट पर आफत झेल रहे यात्रियों की मुसीबतों का रत्ती भर मोल नहीं है। इंडिगो द्वारा देश पर जान-बूझकर थोपे गए इस एयर ट्रेवल क्राइसिस ने यूरोपीय एयरलाइन रायनएयर की याद दिलाई है, जिसे 2017 में लगभग 2000 उड़ानें रद्द करने के कारण करीब 4 लाख यात्रियों को 188 करोड़ रुपये का मुआवजा देना पड़ा था। यूरोप का हवाई यात्री अधिकार कानून EU261 फ्लाइट की देरी या कैंसिल होने की स्थिति में यात्रियों के लिए मुआवजे का प्रावधान करता है। संयोग से रायनएयर और इंडिगो सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनियां हैं और दोनों के संकट का कारण एक समान है। पायलट की कमी, रोस्टर की समस्या और अंत ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.