संभल, अगस्त 9 -- क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग से दो मासूम बच्चों की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की शुरुआती जांच में जहां बाजार से लाई गई खाद्य सामग्री को वजह माना जा रहा था, वहीं अब मृतकों की बुआ कविता के बयान से मामला घरेलू लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है। बुआ कविता ने बताया कि घटना वाले दिन रायता तैयार किया गया था, जिसमें कोई जहरीला कीड़ा गिर गया था। इसके बावजूद उनकी भाभी विमलेश ने कीड़े को निकालकर वही रायता खुद और बच्चों को खिला दिया। रायता खाने के कुछ ही देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई। इस हादसे में 11 वर्षीय अनमोल और 5 वर्षीय संध्या की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि विमलेश और एक अन्य बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत अभी भी गंभीर ...