गुमला, जून 3 -- रायडीह, प्रतिनिधि। बकरीद से ठीक पहले लगने वाले रायडीह साप्ताहिक साप्ताहिक हाट में सोमवार को खस्सी बाजार की गहमागहमी देखते ही बन रही थी। बाजार में दूर-दराज के ग्रामीण किसानों ने एक से बढ़कर एक वजनदार,सुंदर और तंदुरुस्त खस्सी लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन खस्सियों की खरीदारी के लिए न केवल झारखंड के विभिन्न इलाकों से बल्कि छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे। इस बार बाजार में सबसे महंगा खस्सी 39 हजार रुपये में बिका। जिसे छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति ने बकरीद की कुर्बानी के लिए खरीदा। विक्रेता ने इसका मूल्य 40 हजार रुपये तय किया था,लेकिन मात्र एक हजार की छूट पर सौदा तय हो गया। यह खस्सी आकर्षक शरीर,दमदार सींग,चमकदार आंखों और मजबूत खुर वाला था। जिसे देखकर खरीदार ने तुरंत मोलभाव कर लिया।बाजार में 15 हजार से लेकर 32 हजार र...