गुमला, सितम्बर 14 -- रायडीह। रायडीह के केमटे सारंगसोर निवासी 58वर्षीय सुंदरू तुरी ने शुक्रवार की रात गांव के एक कुंआ में फांसी से झूलकर आत्महत्या ली। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने कुंआ में लटका सुंदरू का शव देखा। ग्रामीणों की सूचनाा पर रायडीह थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे और कुंआ से ग्रामीण का शव बाहर निकाला। पुलिस ने सुंदरू के पॉकेट से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। मृतक अपनी पत्नी व बेटी के साथ गांव में रहता था। उसका बेटा बाहर कमाने गया हुआ है। जानकारी के मुताबिक सुंदरू तुरी शुक्रवा को अपने घर से करीब तीन बजे अपराहृ निकला था। और सारंगसोर गांव के एक कुंआ में फंदा डालकर झूल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...