गुमला, अप्रैल 10 -- रायडीह प्रतिनिधि रायडीह पुलिस ने नेशनल हाईवे-43 पर बक्सपूर के पास एक ट्रक से 172 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को 24 वर्षीय भगवाना राम को लिया। चालक राजस्थान के जालौर जिले के सरवाना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है। बुधवार को पुलिस ने गिरफ्त में आये चालक को गुमला जेल भेज दिया। आज रायडीह थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि गुमला एसपी को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से अवैध शराब से भरा ट्रक झारखंड की ओर आ रहा है। इसके आलोक में एसडीपीओ ललित मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और रायडीह थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया,लेकिन चालक ने ट्...