गुमला, अगस्त 14 -- रायडीह, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को एसएस 2 हाई स्कूल रायडीह के छात्रों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत स्कूल परिसर से हुई। जो शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह चौक, नेशनल हाईवे-43 होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बैंक ऑफ इंडिया प्रखंड मुख्यालय से गुजरकर पुनः स्कूल परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और वीर शहीद अमर रहें के नारों से पूरा प्रखंड गुंजायमान हो उठा। तिरंगा यात्रा में छात्रों में देशभक्ति का उत्साह और उमंग साफ झलक रहा था।कार्यक्रम में बीडीओ प्रधान हांसदाक, एचएम डॉ. कृष्ण कुमार, मुखिया किरण डुंगडुंग, उपमुखिया तस्लीम खान, पंचायत समिति सदस्य हिमांशु कुमार गुप्ता, हाफिज जहिरउद्दीन, हबीबी अशरफ राय लालो सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में गणमान्...