गुमला, अगस्त 11 -- गुमला। रायडीह थाना क्षेत्र के क़ासिर निवासी 60 वर्षीय प्रकाश लकड़ा सर्पदंश का शिकार हो गए। तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल रायडीह के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रकाश लकड़ा घर के आंगन में जमीन पर सोए हुए थे, तभी एक सांप ने उनके पैर में डंस लिया। इसके बाद उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कर इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...