गुमला, नवम्बर 10 -- गुमला प्रतिनिधि। जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा मोड़ के समीप शनिवार की रात करीब 10 बजे सड़क हादसे में बाईक सवार युवक 24 वर्षीय असित टोप्पो की मौत हो गई। मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के कुलकेल टोंगो का निवासी था। जानकारी के अनुसार,असित शनिवार रात में किसी काम से बाहर गया था और लौटने के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल असित को तत्काल रायडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। मृतक के भाई अजीत भगत ने बताया कि असित रोज की तरह किसी काम से बाहर गया था, लेकिन देर रात हादसे की खबर मिल...