गुमला, अगस्त 1 -- रायडीह, प्रतिनिधि। बिंदेश्वरी लाल साहू सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भलमण्डा आमबाटोली रायडीह में गुरुवार को संत तुलसीदास जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में सुलेख, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की खास आकर्षण रही रामायण की चौपाइयों पर आधारित लघु नाट्य प्रस्तुति। जिसे छात्र-छात्राओं ने अत्यंत भव्य और आत्मीय ढंग से मंचित किया। दर्शकों ने प्रस्तुति को खूब सराहा और तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।बतौर मुख्य अतिथि रायडीह थाना के एसआई धनंजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा...