गुमला, जून 6 -- रायडीह, प्रतिनिधि । विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को वन विभाग परिसर रायडीह में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही परिसर की साफ-सफाई कर प्लास्टिक मुक्त समाज के लिए लोगों ने संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी वनपाल शम्मी आफताब ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव और समाज में वृक्षारोपण से पर्यावरण को मजबूती मिलेगी। उन्होंने प्लास्टिक के अंधाधुंध उपयोग को पर्यावरण के लिए घातक बताते हुए इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल, जमीन और जीवन की रक्षा के लिए प्लास्टिक का बहिष्कार जरूरी है। कार्यक्रम में वनरक्षी मुनेश्वर राम, हेमराज उरांव, गोकुल महतो, जीतू खड़िया, धनी महतो, क्युआरटी सदस्य, कुन...