गुमला, जनवरी 15 -- रायडीह । ब्लड बैंक गुमला, शंखमोड़ लाइफ सेवर्स रायडीह और टीम उम्मीद गुमला के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शंखमोड़ मांझाटोली स्थित गोलघर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कुल 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर 50 वर्षीय रक्तदाता अब्दुल गफ्फार ने कहा कि रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ और मजबूत रहता है तथा किसी की जान बचाने की संतुष्टि आत्मिक खुशी प्रदान करती है। उन्होंने सभी लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की।रक्तदान करने वालों में मो. सद्दाम, शेखर कुमार, अब्दुल गफ्फार, ताहीर खान, सैफ अली खान, सहबाज आलम, जमील अख्तर, मोहम्मद आफताब, मो. मोख्तार अंसारी, कपिल मुनी, आर्यण कुमार, मो. तहसीम आलम, फुरकान आलम, मो. तस्लीम और मो. शमीम ताज शाम...