गुमला, सितम्बर 2 -- रायडीह, प्रतिनिधि । प्रखंड के किसान समय पर यूरिया खाद नहीं मिलने से भटकने को मजबूर हैं। किसानों की समस्या को लेकर सोमवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जगनारायण सिंह के नेतृत्व में बीडीओ से मुलाकात कर खाद की कमी दूर कर किसानों को समय पर उपलब्ध कराने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि रायडीह लैम्पस में बीते दिनों यूरिया 350 रुपये प्रति बोरी की दर से बेचा गया, जबकि इसका सरकारी दर 266 रुपये प्रति बोरी है। किसानों को अतिरिक्त मूल्य चुकाना पड़ा, वहीं खुले बाजार में यूरिया 500 से 700 रुपये तक में बिक रहा है। इस बीच रविवार को गुमला एसडीओ से मिली सूचना के आधार पर बीडीओ प्रधान हांसदाक ने रायडीह लैम्पस का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान लैम्पस अध्यक्ष अनुज लकड़ा और सचिव विवेंद्र सिंह ने बताया कि लोडिंग,अनलोडिंग और कैरेज किराया ज...