गुमला, अगस्त 9 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह थाना क्षेत्र के नवागढ़ पतराटोली उपरखोर में शनिवार अपराह्न करीब दो बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जहां गांव के युवक रेजीस मिंज ने 19 वर्षीय युवती कोरसेन एक्का पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घायल युवती नवागढ़ उपरखोर निवासी गाब्रिएल एक्का की पुत्री है। जानकारी के अनुसार कोरसेन एक्का अपने घर से मांझाटोली में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली थी। घर से कुछ ही दूरी पर पतराटोली उपरखोर जाने वाले रास्ते में अचानक पीछे से आए रेजीस मिंज ने युवती की कमर में चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद वह मौके से फरार हो गया। हमले के दौरान युवती सड़क पर गिर गई और किसी तरह पास में मौजूद रायडीह पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने तुरंत स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ...