गुमला, सितम्बर 30 -- गुमला। रायडीह थाना क्षेत्र के सुरसांग अंतर्गत बिरकेरा टांगर टोली गांव निवासी 48 वर्षीय राम केरकेट्टा पर सोमवार शाम जंगली भालू ने हमला कर दिया। हमले में राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनका एक पैर पूरी तरह टूट गया।जानकारी के अनुसार राम दोपहर में बकरी चराने के लिए घोड़ा पहाड़ जंगल गए थे। इसी दौरान पीछे से अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वे गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र रायडीह पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...