गुमला, अप्रैल 30 -- रायडीह। थाना क्षेत्र के नवागढ़ पतराटोली निवासी अशरफ राय लालो के घर के बाहर खड़े पिकअप वाहन से बैटरी चोरी मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर बुधवार को गुमला जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में अशोक लोहरा (22 वर्ष) ग्राम कुलंकिरी पतराटोली थाना सिसई और अर्पण किंडो (20 वर्ष), ग्राम चेटर, थाना गुमला शामिल हैं। अशरफ लालो ने मंगलवार को अपने घर के बाहर पिकअप खड़ा किया था। रात में चोरों ने बैटरी निकालकर चुरा लिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बैटरी बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...