गुमला, मई 16 -- रायडीह। बढ़ती गर्मी में बैंक ऑफ इंडिया के रायडीह शाखा में उपभोक्ताओं की भीड़ व संसाधनों की कमी को देखते हुए बैंक ने गुरूवार से शीतल पेयजल की व्यवस्था की है। कुछ दिन पूर्व रायडीह युवा मंच के सदस्यों ने बैंक प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। ज्ञापन में नगदी की कमी से उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी,बार-बार केवाईसी की मांग, बैंक परिसर में शौचालय की अनुपलब्धता और धूप से बचाव के लिए शेड निर्माण जैसी समस्याएं शामिल थीं। मंच की मांग पर बैंक ने ग्राहकों के लिए आवश्यक प्रबंध करने का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...