गुमला, जून 6 -- रायडीह। थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। नवागढ़, पतराटोली, शंखमोड, मांझाटोली, बरगीडांर और कांसीर में विशेष नमाज की जानकारी ली गई। बीडीओ प्रधान हांसदक और थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर अनावश्यक फोटो-वीडियो शेयर न करने की अपील की। साथ ही किसी भी संदिग्ध सूचना के लिए तुरंत थाना को सूचित करने को कहा गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शांति समिति सदस्यों ने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया और प्लास्टिक उपयोग बंद करने का संकल्प लिया। मौके पर जिला परिषद सदस्य रश्मि मिंज, उपप्रमुख दीपक कुजूर, मुखिया चुईया कुजूर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...