गुमला, जून 7 -- रायडीह। बकरीद को लेकर शुक्रवार की संध्या रायडीह पुलिस द्वारा शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए शंखमोड़ मांझाटोली क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैगमार्च का नेतृत्व बीडीओ प्रधान हांसदा और थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने किया। फ्लैग मार्च चर्च मोड़ मांझाटोली से शुरू होकर कार्तिक उरांव तिराहा होते हुए झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा स्थित बेरियर बगीचा तक निकाला गया। इस दौरान लोगों को पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश दिया गया। कामडारा में पुलिस का फ्लैगमार्च कामडारा। ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर गुमला एसपी हारिस बिन जमां के निर्देश पर शुक्रवार की शाम कामडारा में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च थाना प्रभारी शशि प्रकाश और पुलिस पदाधिकारी महेश साव के नेतृत्व में ब्लॉक चौक से शुरू होकर विभिन्न बस्तियों ...