गुमला, अगस्त 30 -- रायडीह प्रतिनिधि। जेआईटीएम स्किल प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में अनुसूचित क्षेत्रों (पेसा) में ग्रामसभा के अधिकार व जिम्मेदारियों विषय पर वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को रायडीह प्रखंड सभागार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान पेसा अधिनियम के तहत ग्रामसभा को मिले अधिकारों और जिम्मेदारियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा का महत्व, स्थायी समितियां, ग्रामसभा का कोरम, जीपीडीपी योजना, मनरेगा और अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा को मिली अतिरिक्त शक्तियों पर चर्चा की गई। साथ ही आदिवासियों के पारंपरिक धर्म-संस्कृति की रक्षा एवं प्राकृतिक संसाधनों पर स्वशासन की शक्ति पर भी जानकारी दी गई। इस दौरान वार्ड सदस्यों को व्यवहारिक अनुभव भी कराया गया। मौके पर प्रशिक्षक राके...