गुमला, जुलाई 18 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह पुलिस गुरुवार अहले सुबह गोवंशीय पशुओं से लदे पिकअप वाहन को जब्त किया है। पिकअप में 12 मवेशी लदे थे। पुलिस ने नेशनल हाईवे 43 पर जोड़ाजाम के समीप खदेड़ कर पिकअप को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी की छत्तीसगढ़ की ओर से पिकअप मे अवैध रूप से गोवंशीय पशुओ को लाद कर लाया जा रहा है। इस सूचना के आलोक पर रायडीह पुलिस नेशनल हाईवे पर वाहन जांच अभियान चलाया । इस दौरान मवेशी लदा पिकअप पुलिस को देखकर गाड़ी तेज रफ्तार से भगाने लगा। पुलिस ने पिकअप वाहन को खदेड़ कर जोड़ाजाम के पास पकड़ लिया। इस दौरान चालक व तस्कर जंगल का लाभ उठाकर भागने मे सफल हुआ। थाना मे गोवंशीय पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...