गुमला, मई 18 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रविवार की सुबह रायडीह पुलिस ने मवेशी तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक पिकअप को जप्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अमेरुल खान ग्राम बरगीडांड़,थाना रायडीह के निवासी के रूप में हुई है। इस बाबत थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से एक पिकअप (जेएच19ई9986) में नौ गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से गुमला की ओर तस्करी के लिए ले जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा थाना के समीप जांच चौकी लगाकर वाहनों की निगरानी शुरू की गई।कुछ समय बाद जब संदिग्ध वाहन चेक पोस्ट के पास पहुंचा ,तो पुलिस को देखकर बैरेकेटिंग तो ड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए पीछा कर वाहन को भलमंडा के पास रोका गया। वाह...