गुमला, जून 4 -- रायडीह। बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पांच जून को पूर्वाह्न 11 बजे रायडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।इस बैठक में रायडीह प्रखंड क्षेत्र के सभी शांति समिति सदस्य शामिल होंगे। थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में आपसी सौहार्द, कानून व्यवस्था एवं त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...