गुमला, फरवरी 24 -- रायडीह। रायडीह थाना क्षेत्र में नाबालिग से प्रेम प्रसंग के बहाने दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय लोहरा (20),कोजांग बगडांढ़, सुरसांग थाना क्षेत्र को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया। बताया जाता है कि अजय और नाबालिग के बीच दिसंबर से प्रेम संबंध था। इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत रायडीह थाना कांड संख्या पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...